हल्का दरोगा और बीट सिपाहियो से क्षेत्र में गश्त की मांग
चोरों की शहर से लेकर गाँव तक फैली दहशत को लेकर बुंदेली सेना ने हल्का के दरोगा और बीट के सिपाही को प्रतिदिन अपने क्षेत्रों में रात्रिकालीन...

चित्रकूट। चोरों की शहर से लेकर गाँव तक फैली दहशत को लेकर बुंदेली सेना ने हल्का के दरोगा और बीट के सिपाही को प्रतिदिन अपने क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं थानाध्यक्षों को रोस्टर बनाकर गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद की मांग एसपी से की है।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि सवाल यह नहीं है कि चोर हैं या नहीं बल्कि सवाल गाँव-गाँव में फैली दहशत से लोगों को निजात दिलाने का है। जब बीट के सिपाही और हल्का के दरोगा रात्रिकालीन गस्त क्षेत्रों में शुरु कर देंगे तो लोगों को सुरक्षा का एहसास होगा। साथ ही थानाध्यक्ष स्तर पर भी गाँवों का रोस्टर बनाकर गाँव पहुंचने और ग्रामीणों से संवाद की जरूरत है। संवाद से लोगों के मन में बैठा डर गायब हो जाएगा। जब गाँवों में बीट सिपाही और हल्का दरोगा रोज पहुंचने लगेंगे और दिन में थानाध्यक्ष स्तर पर ग्रामीण संवाद शुरु हो जाएगा तो दहशत कम होगी। इसके अलावा डायल 112 को लगातार ग्रामीण और शहरी इलाकों की गली-गली में भ्रमण की अपील की है। बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों की दहशत को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। सुरक्षा समितियां सक्रिय की जा रही हैं। प्रधानों व ग्रामीणों के साथ थानों में संवाद किए जा रहे हैं। साथ ही रात्रिकालीन पेट्रोलिंग कराई जा रही है। यदि इसमें बीट सिपाही और हल्का दरोगा को नित्य अपने क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त पर लगा दिया जाय तो ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?






