दीवारी नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र

धर्मनगरी के दीपदान महोत्सव में शामिल होने को देश के कोने-कोने से करीब 35 लाख श्रद्धालु दो दिन से आ रहे थे...

Oct 23, 2025 - 10:31
Oct 23, 2025 - 10:31
 0  4
दीवारी नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र

चित्रकूट। धर्मनगरी के दीपदान महोत्सव में शामिल होने को देश के कोने-कोने से करीब 35 लाख श्रद्धालु दो दिन से आ रहे थे। पांच दिवसीय मेला के प्रमुख पर्व दीपावली में जैसे-जैसे शाम हो रही थी धर्मनगरी में आस्था व ग्रामीण परिवेश का भव्य नजारा देखने को मिला। बुंदेलखंड के विभिन्न कोनों से आई दीवारी नृत्य की टोलियों से रामघाट व कामदगिरि का परिक्षेत्र मयूरी हो गया। जिसके बीच जब लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी व कामदगिरि में दीपदान किया तो आसमान के तारे जमीं पर उतर आए। शाम से शुरु हुआ दीपदान का सिलसिला दूसरे दिन भोर तक चलता रहा। इस दौरान धर्मनगरी का पंच कोसी क्षेत्र श्रद्धालुओं के सैलाब से सराबोर रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0