सीएचसी राजापुर का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया...

Dec 10, 2025 - 10:46
Dec 10, 2025 - 10:47
 0  5
सीएचसी राजापुर का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सको ने 232 मरीजो को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जा चुका था। जननी सुरक्षा वार्ड में छह प्रसूता लाभार्थी ब एनबीएसयू वार्ड में 2 मरीज भर्ती थे। इस दौरान अधीक्षक समस्त चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मियो सहित उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जेएसवाई वार्ड, इंस्टालेशन, एक्स-रे एवं पैथॉलाजी कक्ष का निरीक्षण किया। 24 एक्स-रे हो चुके थे। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 महिला नसबंदी की गयी और मंगलवार तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत 32 गर्भवती महिला लाभार्थियो की एएनसी जाँच की गयी तथा चिकित्सको द्वारा उन्हें चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। चिकित्सालय में औषधि एवं अन्य संशाधनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रही। साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर अधीक्षक को एक सप्ताह के अन्दर सफाई व्यवस्था सही कराये जाने की चेतावनी दी। इस दौरान सर्दी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि भर्ती मरीजी के वार्ड में लगी हुई खिडकियों के टूटे हुए शीशों की मरम्मत तथा उसमें परदे लगे हुए हा। निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी कराये जाने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया गया। आगामी माह में अधिक ठंड होने के कारण मरीजों को वार्ड में हीटर, कम्बल आदि की व्यवस्था तथा मरीज के साथ आये हुए परिजनों को भी किसी अन्य स्थान पर रूकने आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएचसी के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य शत प्रतिशत कराये जाने तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमो के माध्यम से जनमानस अवगत कराये तथा ज्यादा से ज्यादा जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ देने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0