ग्राम अरछा बरेठी में पठन-पाठन सामग्री पाकर चहके बच्चे

समाजसेवा और शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए कल्याण भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक जागेश्वर राजपूत और विकास पथ सेवा...

Jan 5, 2026 - 10:30
Jan 5, 2026 - 10:30
 0  6
ग्राम अरछा बरेठी में पठन-पाठन सामग्री पाकर चहके बच्चे

पहाड़ी (चित्रकूट)। समाजसेवा और शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए कल्याण भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक जागेश्वर राजपूत और विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने विकासखंड पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम अरछा बरेठी में जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामग्री वितरित की गई, वहीं फ्रूटी पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती रही।

कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति की बस्ती के बच्चों में उत्साह का माहौल रहा। जैसे ही पठन-पाठन सामग्री उनके हाथों में पहुंची, बच्चों ने खुशी जाहिर की और नए साल की शुरुआत को यादगार बताया। 

इस मौके पर कल्याण भारती इंटर कालेज के संस्थापक प्रबंधक जागेश्वर राजपूत ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। पढ़ोगे लिखोगे तो आगे बढ़ोगे का नारा  बुलंद करके उन्होंने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई से जोड़े, ताकि वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें। शिक्षित व्यक्ति ही हर क्षेत्र में अच्छा काम कर सकता है तभी देश की उन्नति होगी। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सेवा और सहयोग के कार्य लगातार जारी रखने की बात कही। समाजसेवी हिमांशु राजपूत, सभासद शंकर यादव, राजेश नामदेव एडवोकेट हाईकोर्ट ने भी बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक किया। बच्चों  के बीच पहुंचे जागेश्वर राजपूत राजपूत, प्रभाकर सिंह समाजसेवी  ने कहा कि  सभी अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाएं,आर्थिक तंगी पढ़ाई-लिखाई में बाधक नहीं होगी।

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने भी इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि नए साल की शुरुआत अगर सेवा और सहयोग से हो तो उसका सकारात्मक संदेश पूरे समाज में जाता है। बच्चों के साथ सामूहिक रूप से नया साल मनाया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद वर्मा द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0