दावा रहित संपत्तियों के निपटान के लिए शिविर का हुआ आयोजन

वित्तीय क्षेत्र में दावा रहित संपत्तियों के निपटान के लिए विकास भवन में शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया...

Dec 6, 2025 - 11:52
Dec 6, 2025 - 11:53
 0  2
दावा रहित संपत्तियों के निपटान के लिए शिविर का हुआ आयोजन

22 लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र

चित्रकूट। वित्तीय क्षेत्र में दावा रहित संपत्तियों के निपटान के लिए विकास भवन में शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी अनक्लेम्ड राशि प्राप्त कर चुके 22 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

एलडीएम अनुराग शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय द्वारा चरणबद्ध तरीके से दावा न की गई संपत्तियों के निपटान के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान आपकी पूंजी, आपका अधिकार शुरू किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गांधीनगर गुजरात से 4 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की थी। यह मुहीम 10 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। प्रदेश मे यह अभियान एसएलबीसी उत्तर प्रदेश के सहयोग एवं समन्वय से किया जा रहा है।अभी तक इस अभियान में प्रेदश के 38 जनपदों में विशेष शिविर लगाये जा चुके है। इसी क्रम में सातवें चरण में जनपद में स्थित विकास भवन सभागार में दावा न की गई संपत्तियों के निपटान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनकी दावा न की गई वित्तीय परिसंपत्तियों जैसे बैंक जमा, बीमा आय, म्युचुअल फंड, लाभांश और शेयरों का पता लगाने और उन पर दावा करने में सक्षम बनाना है। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डीएन पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार की यह अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से आम जनमानस को उनकी दावा न की गई संपत्तियां सुगम रूप से प्राप्त हो सकेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से आये सहायक महाप्रबंधक सुधीर पाण्डेय द्वारा सभी बैंकों के जिला समन्वयकों से भी आहवान किया गया कि ऐसे मामलों का निपटान जल्द से जल्द किया जाए, जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो सके। अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा ने इस अभियान के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि बैंक शाखा स्तर पर या स्वदेशीय कैम्प बीते 01 अक्टूबर से 10 जनवरी तक चलेगा। जिसमें आम जनमानस अपनी अदावित राशि का क्लेम प्रस्तुत कर सकते हैं। बताया कि खाताधारक भारतीय रिजर्व बैंक के उद्यगम पोर्टल पर भी अपने नाम से किसी अनक्लेम्ड धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के अपनी अनक्लेम्ड राशि प्राप्त कर चुके 22 लाभार्थियों को अतिथिगणों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

शिविर में उपस्थित लाभान्वितों ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी फैकल्टी प्रशांत कुशवाहा ने किया।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, डीसी मनरेगा डी एन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी डी विश्वकर्मा सहित सभी बैंको के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0