पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
महिला कल्याण विभाग उप्र लखनऊ द्वारा संचालित ‘‘संकल्प’’ हब फॉर इम्पावरमेंट आफ वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह...

चित्रकूट। महिला कल्याण विभाग उप्र लखनऊ द्वारा संचालित ‘‘संकल्प’’ हब फॉर इम्पावरमेंट आफ वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत बछरन की हरिजन बस्ती में महिला कल्याण विभाग डीएमसी प्रिया माथुर व जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह और अरविंद कुमार द्वारा महिलाओ व किशोरियों के साथ पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ऐनिमिया और कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे मे बताया एनीमिया मुख्य रूप से पोषक तत्वों, खासकर आयरन, विटामिन बी12 और फोलेट की कमी के कारण होता है। अतः इसके बचाव के लिए लौह, विटामिन बी12, और फोलेट युक्त संतुलित आहार, जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, दालें आदि पौष्टिक आहार लेना चाहिए। इसके अलवा हब की टीम द्वारा महिला कल्याण विभाग की मुख्य योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना स्पॉन्सरशिप योजना तथा हेल्पलाइन नंबर आदि के विषय में बताया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन से शिवपूजन यादव द्वारा 1098 बाल मजदूरी बाल तस्करी बाल विवाह आदि के बारे में बताकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में हब की टीम से डीएमसी प्रिया माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह और अरविंद कुमार तथा चाइल्ड हेल्पलाइन से शिवपूजन यादव सुपरवाइजर तथा ग्राम प्रधान बृजमोहन सिंह व ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक आलोक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






