रिक्रूट आरक्षियों को एएसपी ने दी नए कानून की जानकारी
एएसपी सत्यपाल सिंह ने पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को नये आपराधिक कानून...
चित्रकूट। एएसपी सत्यपाल सिंह ने पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को नये आपराधिक कानून जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में बताया। विशेष रूप से शून्य एफआईआर’ की अवधारणा, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्राविधान, नये अपराध, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्राविधान, पीड़ित केंद्रित प्राविधानों पर विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि नए कानूनों ने औपनिवेशिक काल के पुराने दंड संहिता आईपीसी, दंड प्रक्रिया संहिता सीआरपीसी तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित करते हुए आधुनिक, नागरिक केंद्रित तथा तकनीकी रूप से सशक्त न्याय प्रक्रिया की नींव रखी है। इनमें डिजिटल साक्ष्यों को मान्यता, समयबद्ध जांच, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता तथा भ्रष्टाचार रोधी प्रावधान जैसे महत्वपूर्ण बदलाव शामिल हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन परिवर्तनों से आम जनता को परिचित कराना है। ताकि न्यायिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, त्वरित एवं न्यायोचित बने। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रामशीष यादव एवं आरटीसी शिक्षकगण मौजूद रहें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
