मांगें पूरी न होने से धरने पर बैठे नाराज किसान
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में किसानों ने पटेल चौक कर्वी से पैदल मार्च करते हुए...

चित्रकूट। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में किसानों ने पटेल चौक कर्वी से पैदल मार्च करते हुए विकास भवन सोनेपुर पहुंच किसानों की समस्याओं के निदान में जिला प्रशासन की उदासीनता को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अधिकारियों की अनदेखी पर नारेबाजी कर विरोध जताया। किसानों ने कहा कि जब तक अन्ना जानवरों की समस्या का निदान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। बिजली की समस्या से जिले का किसान परेशान हैं। सहकारी समितियों में खाद नहीं है। किसान खाद को लेकर चिंतित हैं। इस मौके पर किसानों के साथ मंडल उपाध्यक्ष रामकरण सिंह, ओमनारायण गर्ग, मंडल सचिव उदयनारायण सिंह, युवा विंग जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, युवा विंग महामंत्री सिद्धार्थ, विक्रम सिंह, युवा विंग ब्लॉक अध्यक्ष डुप्ले पटेल, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि दर्जनो किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






