आख्या सही फीड नहीं करने पर होगी कार्रवाई : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आइजीआरएस से संबंधित विभागाध्यक्ष व ऑपरेटर एल-1, ऑपरेटर एल-2 के साथ बैठक...

विभागाध्यक्ष व आपरेटरो के साथ बैठक कर आईजीआरएस फीडिंग के संबंध में दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आइजीआरएस से संबंधित विभागाध्यक्ष व ऑपरेटर एल-1, ऑपरेटर एल-2 के साथ बैठक कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप प्राथमिकता के आधार पर आईजीआरएस को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री गंभीरता से इसका अवलोकन करते हैं। कहा कि ऑपरेटर के भरोसे रहते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। कहा कि जो ऑपरेटर आईजीआरएस संबंधित गंभीरता से नहीं लेते हैं उनकी सेवाएं समाप्त करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी ऑपरेटर को निर्देशित किया कि जो सही आख्या है उसे ही फीड करें नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग भी दी गई है। तब भी सही से निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिससे जनपद की रैंकिंग में गिरावट हो रही है। कहा कि जो भी आवेदन आते हैं सही आख्या से निस्तारण कराए। उन्होंने विभागाध्यक्षों को भी निर्देशित किया कि सही से मॉनिटरिंग करते रहें। कुछ विभाग ऐसे हैं जिनकी फोटो निस्तारण आख्या के साथ लगाए। उन्होंने कहा कि प्रार्थी से बात कर व मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर संतुष्ट फीडबैक लगाए। असंतुष्ट फीडबैक नहीं आनी चाहिए। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी समस्या का त्वरित निस्तारण करना उद्देश्य है। जिससे कि लाभार्थी को त्वरित न्याय मिल सके। कहा कि सरकार बैठने का वेतन नहीं देती है। गंभीरता से इसमें कार्य करने की आवश्यकता है। सभी समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराएं। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मानिकपुर मोहम्मद जसीम, राजापुर आरआर रमन, अपर उप जिला अधिकारी राकेश कुमार पाठक, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी मनोहर लाल वर्द्धन, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अखिलेश कुमार सिंह, डीसी मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी व ऑपरेटर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






