मेले का आयोजन कर मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को 200 शैय्या वाले मातृ एवं शिशु चिकित्सालय खोह में स्वास्थ्य मेले...

चित्रकूट। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को 200 शैय्या वाले मातृ एवं शिशु चिकित्सालय खोह में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेत्री रंजना उपाध्याय ने किया। जिसमें 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेत्री ने अभियान के महत्व के बारे में उपस्थित जनमानस को जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एमके जतारिया ने अभियान में दी जाने वाली सेवाओं एवं इसके द्वारा परिवार के स्वास्थ्य पर होने वाले सकरात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ ओपी भास्कर ने अभियान में विशेषज्ञों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार पटेल ने टीबी की बीमारी के लक्षणों के पहचान, उपचार एवं मरीज के लिए स्वास्थ्यवर्धक खान-पान के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधन आरके करवरिया ने किया। स्वास्थ्य मेले में डॉ वागीश श्रीवास्तव (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ इरा दुबे (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ ब्रजेश कुमार सिंह (पैथोलॉजिस्ट), डीईआईसी के डॉ संदीप सिंह (डेंटल सर्जन) एवं डॉ गौरव लखोटिया, संयुक्त जिला चिकित्सालय से डॉ रामनरेश राजपूत (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ अरुण आर्या (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया। इस दौरान कुल 160 मरीजों का पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया।
What's Your Reaction?






