चित्रकूट : ऑपरेशन क्लीन के क्रम में 20000 रुपये का इनामी संपत उर्फ शिव संपत पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में  अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में..

Jan 29, 2021 - 10:55
Jan 29, 2021 - 11:10
 0  4
चित्रकूट : ऑपरेशन क्लीन के क्रम में 20000 रुपये का इनामी संपत उर्फ शिव संपत पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में  अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में  वीरेंद्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा 20,000/- ₹ का इनामी, हनीफ गैंग का सदस्य संपत उर्फ शिवसंपत पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 डीबीबीएल गन 12 बोर व 05 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - खुली गाड़ी में ढोया जा रहा मेडिकल कचरा, प्रशासन को नहीं आ रही बदबू

वीरेंद्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को आज दिनाँक 29.01.2021 को सुबह सूचना मिली कि  20,000/- ₹ का इनामी  संपत उर्फ शिव संपत कोल पुत्र श्याम मवासी निवासी पुराना बहिलपुरवा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट कोट तीर्थ देवांगना घाटी  के पास आने वाला है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम  द्वारा घेराबंदी को गई तो उक्त अभियुक्त द्वारा पुलिस को देख फायर कर दिया गया, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अदद डीबीबीएल गन 12 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो मिस कारतूस तथा एक खोखा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार को किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 307 आईपीसी व 12/14 डीए एक्ट व धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें - झाँसी : गौशाला में सूख रही मछलियां, गौवंश नदारद

यह अभियुक्त थाना बहिलपुरवा के धारा 307/323/504 /506 आईपीसी में फरार चल रहा था तथा पूर्व में हनीफ गैंग का सदस्य रहा है।

इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹20000 का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें - कोरोना जांच में आजमगढ को पछाड बांदा मेडिकल कॉलेज पहले पायदान पर पहुंचा

बरामदगी -

1. एक अदद डीबीबीएल गन 12 बोर
2. दो जिंदा, दो मिस तथा 01 खोखा कारतूस 12 बोर

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.  वीरेंद्र त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी
2. उ0नि0  आनन्द कुमार मिश्रा
3. उ0नि0 अरविन्द कुमार मौर्य
4. आरक्षी सर्वेश कुमार मौर्य
5. आरक्षी सतीश यादव
6. आरक्षी चालक श्याम करन मौर्य

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0