मुरवल में आखिर युवती क्यों हिंसक बनी, जांच में जुटी पुलिस

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में 50 वर्षीय सुखराज प्रजापति की हत्या के मामले में पुलिस ने युवती बिट्टू उर्फ भारती (18) को गिरफ्तार कर...

Jan 2, 2026 - 10:59
Jan 2, 2026 - 11:01
 0  134
मुरवल में आखिर युवती क्यों हिंसक बनी, जांच में जुटी पुलिस

बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में 50 वर्षीय सुखराज प्रजापति की हत्या के मामले में पुलिस ने युवती बिट्टू उर्फ भारती (18) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के पीछे छेड़छाड़ और पारिवारिक कारणों की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम मृतक सुखराज प्रजापति युवती को घर में अकेला पाकर अंदर घुस गया था। इसी दौरान उसने कथित रूप से युवती से छेड़छाड़ की, जिसका विरोध करने पर युवती ने घर में रखा फरसा उठाकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद युवती फरसा लेकर स्वयं मुरवल चौकी पहुंची और पुलिस को बताया कि वह हत्या करके आई है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी सकते में आ गए। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।

गांव में चर्चा है कि युवती के पिता की डेढ़ साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद पड़ोसी सुखराज प्रजापति का उनके घर आना-जाना बढ़ गया था। मृतक रिश्ते में युवती का चाचा लगता था। ग्रामीणों के बीच यह भी चर्चा है कि मृतक के युवती की मां से नजदीकी संबंध थे, हालांकि पुलिस इन बातों की पुष्टि नहीं कर रही है।

क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और आपत्तिजनक हरकत से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0