बांदा : पति ने चरित्रहीनता के चलते की पत्नी की हत्या
पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलां गांव में गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर...

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलां गांव में गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े : बाँदा : हुंडई कार से बकरी चुराने वाले अंतरजनपदीय गैंग के सात सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह ने बताया कि खप्टिहा कलां गांव निवासी धीरज उर्फ बजरंगी ने आज सुबह पत्नी शाेभा प्रजापति की चाकू से गाेदकर हत्या की सूचना पुलिस काे मिली। माैके पर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला के आचरण से आराेपित पति धीरज काफी समय से परेशान चल रहा था। महिला अक्सर बिना बताए घर से कई-कई महीनों के लिए गायब हो जाती थी। इतना ही नहीं, उसने घर का सारा सामान, जेवरात और जानवर तक बेच दिए थे। ग्रामीणाें से जानकारी मिली है कि महिला पहले भी पति को छोड़कर भाग चुकी है और दूसरी शादी भी की थी। परिजनों और पड़ोसियों से जानकारी मिली है कि मृतक महिला शोभा पूर्व में कई बार पति की हत्या की कोशिश कर चुकी थी। इससे तंग आकर उसने आज पत्नी की चाकू से हमला कर हत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित पति की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : महोबा : पर्यटन स्थलोंं में पहुंचने वाले सैलानियों को अपने घर में भी करा सकेंगे होमस्टे
What's Your Reaction?






