नवरात्र के दौरान जनपद को बिजली कटौती मुक्त रखने की मांग

मंडपम सभागार में शनिवार को आयोजित केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की बैठक में आगामी शारदीय नवरात्र को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं...

Sep 20, 2025 - 18:25
Sep 20, 2025 - 18:28
 0  15
नवरात्र के दौरान जनपद को बिजली कटौती मुक्त रखने की मांग

केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की बैठक में उठे बिजली, पानी व सड़क सुधार के मुद्दे

बाँदा। मंडपम सभागार में शनिवार को आयोजित केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की बैठक में आगामी शारदीय नवरात्र को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं। बैठक में समिति पदाधिकारियों और दुर्गा पंडाल आयोजकों ने प्रशासन से मांग की कि नवरात्र के दौरान पूरे जिले को बिजली कटौती मुक्त रखा जाए।

बैठक में पंडाल आयोजकों ने कहा कि जगह-जगह लटक रहे विद्युत तारों को दुरुस्त कराया जाए। सभी पंडालों और प्रमुख मंदिरों में महिला व पुरुष कर्मियों की सुरक्षा ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, नवरात्र के दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित करने की भी मांग की गई।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अमित सेठ भोलू और भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने पंडालों में स्वच्छता और अनुशासन पर जोर दिया। प्रमुख संरक्षक राजकुमार शिवहरे ने भक्तों से परंपरागत आस्था और शांति बनाए रखते हुए धूमधाम से पर्व मनाने की अपील की।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आयोजकों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने नगर पालिका, विद्युत विभाग और जल संस्थान अधिकारियों को समय रहते सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में समिति पदाधिकारी और तमाम पंडाल आयोजक मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में राजकुमार राज, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, चंद्र मोहन बेदी, प्रकाश साहू, अशोक गुप्ता, बीके सिंह बड़े भइइया, प्रभाकर सिंह चंदेल, उत्तम सक्सेना, मनोज जैन, नारायण धुरिया, मुन्ना नंद सरस्वती, अभिषेक पांडेय, रमाशंकर राजपूत, लखन राजपूत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीचंद चौधरी सहित कई गणमान्य शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0