खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से युवक की मौत

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उरदना गांव में बुधवार को खुले में बिना सुरक्षा जाली के रखे ट्रांसफार्मर ...

Jul 12, 2023 - 10:11
Jul 12, 2023 - 10:26
 0  2
खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से युवक की मौत

हमीरपुर,

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उरदना गांव में बुधवार को खुले में बिना सुरक्षा जाली के रखे ट्रांसफार्मर के निकट से गुजर रहा एक युवक करंट की चपेट में आकर वहीं अचेत होकर गिर गया। परिजन आनन-फानन उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- बांदाः शंकर बाजार में चली गोली मचा हडकम्प,युवक की मौत,पुलिस जांच में जुटी



उरदना ग्राम प्रधान प्रभात यादव ने बताया कि गांव के बाहर खुले में बिना सुरक्षा जाली के ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। बुधवार को गांव निवासी सुरेंद्र धुरिया उर्फ रजनी (18) पुत्र शिवकुमार किसी कार्य से जा रहा था। जब वह ट्रांसफार्मर के निकट से गुजर रहा था। तो बारिश के चलते जमीन में आ रहे करंट की चपेट में आ गया और वहीं अचेत होकर गिर गया। जानकारी होने पर परिजन उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें-बांदाः 11 वर्षीय बालिका का अपहरण कर निकाह कर रहे इस दूल्हा व मौलवी समेत 8 लोग गिरफ्तार

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0