बिना मास्क पति को बाहर न निकले दे पत्नियां : डा. सोनिया

महिलाएं अपने पति की लंबी दीर्घायु के लिए वृत रख रही हैं। इस वृत के उद्देश्य को हासिल करने के लिए महिलाओं को चाहिये कि..

बिना मास्क पति को बाहर न निकले दे पत्नियां : डा. सोनिया

कानपुर,

करवा चौथ में महिलाएं अपने पति की लंबी दीर्घायु के लिए वृत रख रही हैं। इस वृत के उद्देश्य को हासिल करने के लिए महिलाओं को चाहिये कि पति को बिना मास्क घर से बाहर न निकलने दें, क्योंकि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। यह बातें नेत्र परीक्षण शिविर में महिलाओं को सलाह देती हुई डा. सोनिया दमेले ने कहीं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 2022 तक तैयार करने की कवायद तेज

मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान ने बुधवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर बिरहाना रोड स्थित हरिशंकर सर्जिकल सेंटर में लगाया गया, जिसमें नेत्र सर्जन डा. सोनिया दमेले ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया। साथ ही परीक्षण के उपरांत सभी को मास्क दिया गया, जिसमें अपेक्षा की गई कि पति की लम्बी आयु के लिए मास्क बहुत जरूरी है बाहर निकलते समय उन्हें बिना मास्क न निकलने दें।

इस अवसर पर यूपीएसदीएमए की कोरोना सचेतक टीम के लखन शुक्ला के नेतृत्व में आने वाले मरीजों को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। डा. सोनिया दमेले ने बताया इस समय मौसम परिवर्तन का समय है ऐसे में आपको लालपन खुजली, रुखापन की शिकायतें आती है, आखों में किसी परेशानी होने पर तुरंत डाक्टर सलाह लें, आखों को न मसले आँखों को धूल, धुआँ, धूप और तेज हवा से बचाना चाहिए। ऐसे वातावरण में ज्यादा देर न ठहरें।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के स्टेशनों से गुजरने वाली नयी ट्रेनों की ताजा स्तिथि, जानें यहाँ

लगातार आँखों से काम ले रहे हों तो बीच में 1-2 बार आँखें बंद कर, आँखों पर हथेलियाँ हल्के-हल्के दबाव के साथ रखकर आँखों को आराम देते रहें बाहर निकलते समय चश्मे का प्रयोग करें। इस अवसर पर डा. सोनिया दमेले, लखन शुक्ला, मनु बाजपेई, सीमा वर्मा, आंशी शुक्ला, नेहा कश्यप, दृष्टि शर्मा, नितिन शर्मा, नितिन सिंह, धीरज सोनी आदि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0