स्टेडियम में वेट लिफ्टिंग की हुई प्रतियोगिता

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान...

Aug 27, 2024 - 00:28
Aug 27, 2024 - 00:29
 0  2
स्टेडियम में वेट लिफ्टिंग की हुई प्रतियोगिता

चित्रकूट। राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय चित्रकूट एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता जिम हाल में कराई गई। सात वेट कैटेगरी में प्रतियोगिता हुई। जिसमें जनपद के 79 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांतधर दुबे ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष विवेक अग्रवाल मौजूद रहे। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खेल अनुदेशक श्याम सुंदर, श्री कृष्णा, अंगद सिंह, फिरोज अंसारी, अख्तर हुसैन ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के परिणाम 59 किलो वर्ग में दीपक प्रथम, शिवम द्वितीय, 67 किग्रा भार वर्ग में जगदीश सोनी प्रथम, ऋषभ तिवारी द्वितीय, 81 भार वर्ग में शुभम प्रथम, अंकित द्वितीय, 55 वर्ग में दीपक प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, 68 किग्रा भार में शिवम पटेल प्रथम, जगदीश द्वितीय रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0