नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट, पुलिस का पहरा तेज
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय को आज सुबह उनके वृंदावन आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया...

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय को आज सुबह उनके वृंदावन आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस की भारी फोर्स उनके आवास पर तैनात है।
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल (डेलीगेशन) आज बरेली जाने वाला था, जिसकी अगुवाई स्वयं माता प्रसाद पांडेय करने वाले थे। डेलीगेशन का उद्देश्य बरेली में कथित रूप से बेगुनाह लोगों को जेल भेजे जाने की घटनाओं की जांच करना था।
नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि —
“सूचना मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक डेलीगेशन बनाया था, ताकि हम वहां जाकर सच्चाई जान सकें। लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमें बिना किसी लिखित आदेश के रोक लिया। अगर रोकना ही था तो डीएम को नोटिस देकर रोकना चाहिए था।”
उन्होंने आगे कहा —
“हमें पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर ज़मीनी जानकारी लेनी थी। पर पता नहीं पुलिस प्रशासन हमें क्यों रोकता है। यह साफ़ दिखाता है कि सरकार कुछ अवैधानिक कार्यों को छिपाना चाहती है। हम उन सभी अवैधानिक कार्यों को जनता के सामने उजागर करेंगे।”
फिलहाल समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट की कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बता रहे हैं और सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






