बांदा के 25 बाल एवं बंधुआ मजदूरों को हरियाणा से असंगठित मजदूर मोर्चा ने कराया मुक्त
यूपी में जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघा के 25 बाल एवं बंधुआ मजदूरों को हरियाणा के फतेहाबाद...

यूपी में जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघा के 25 बाल एवं बंधुआ मजदूरों को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक ईट भट्टा से असंगठित मजदूर मोर्चा एवं एक्शन एड के संयुक्त प्रयास से मुक्त कराया गया। इनमे 6 साल से लेकर 14 साल के एक दर्जन बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट को मिलेगी एक और सौगात, रोडवेज बस अड्डे को मिलेगा डिपों का दर्जा
यह भी पढ़ें - डेढ़ वर्ष पूर्व लोहे की राड से हमला कर इस बजह से पिता को मार डाला था,मिली बेटे को ये सजा
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दल सिंगार ने कहा कि मजदूरों को मुक्त तो करा लिया गया है लेकिन बाल एवं बंधुआ मजदूरी कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्यवाही नहीं हो रही है जो खेद का विषय है। जबकि संगठन द्वारा पूर्व में अवगत कराया जा चूका है कि मजदूरों का पलायन होने से पहले श्रम कानूनों के तहत उचित प्रबंध होने चाहिए। लेकिन कई वर्षों में बुंदेलखंड के हजारों मजदूरों को अभी तक मुक्त कराया जा चुका है। लेकिन प्रशासन द्वारा न तो कोई कार्यवाही की जाती है और न ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कोई सुविधाएं प्राप्त होती है। मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रमोद आजाद ने कहा कि यदि मजदूरों को कोई सुविधाएं नहीं प्राप्त कराई गई और उनके साथ सौतेला व्यवहार कराया गया तो सड़क में उतरकर संघर्ष किया जायेगा और उन्हें न्याय दिलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें - खुले में पेशाब करने से लड़की ने रोका, तो युवक घर में घसीट ले गया, किया दुष्कर्म का प्रयास
मुक्त कराये गए मजदूरों में नथुआ पुत्र राम आसरे, कुसमा पत्नी नथुआ,चुनकी पुत्री नथुआ, राजकुमार पुत्र शिवमंगल, परागिया पत्नी राजकुमार,लक्ष्मी पुत्री राजकुमार,अजय कुमार पुत्र राजकुमार,पिंकी पुत्री राजकुमार, राममुनि पुत्री राजकुमार,खुशबू पुत्री राजकुमार, अंतिम पुत्र राजकुमार,सूरजभान पुत्र चंद्रभान,सुमन पत्नी सुरजभान, शांति पुत्री सुरजभान,आरती पुत्री सुरजभान, नेहा पुत्री सुरजभान, पुषपाल पुत्र सुरजभान,हरिशंकर पुत्र सुरजभान, रामप्रसाद पुत्र देवीदीन, कुसुमकली पत्नी रामप्रसाद, नेहा पुत्री रामप्रसाद, संध्या पुत्री रामप्रसाद, सुमित पुत्र रामप्रसाद,वंदना पुत्री रामप्रसाद, ललित पुत्र रामप्रसाद शामिल है।
What's Your Reaction?






