चित्रकूट एसपी की अनोखी पहल-वीडियो कॉलिंग के द्वारा सीधे जुड रहें है फरियादी

चित्रकूट एसपी धवल जयसवाल की मेहनत ला रही रंग ‘जनसुनवाई आपके द्वार’ अभियान के तहत जनपद के बीहड़, जंगल तरहार व..

Aug 26, 2021 - 05:33
Aug 26, 2021 - 05:34
 0  1
चित्रकूट एसपी की अनोखी पहल-वीडियो कॉलिंग के द्वारा सीधे जुड रहें है फरियादी
चित्रकूट एसपी धवल जायसवाल (Chitrakoot SP Dhaval Jaiswal)

चित्रकूट एसपी धवल जायसवाल (Chitrakoot SP Dhaval Jaiswal)

चित्रकूट एसपी धवल जयसवाल की मेहनत ला रही रंग  ‘जनसुनवाई आपके द्वार’  अभियान के तहत जनपद के बीहड़, जंगल तरहार व सुदूर गांव के फरियादी सीधे अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉलिंग द्वारा आमने सामने बात कर अपनी समस्याओं को निर्भीकता व प्रमुखता से रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी चित्रकूट ने परीक्षा केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

वही पुलिस अधीक्षक द्वारा हर आने वाले फोन कॉल में फरियादियों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनते हुए संबंधीतो को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश देते नजर आते हैं, पुलिस अधीक्षक की इस अनोखी पहल जनसुनवाई आपके द्वार की जनपद व अन्य जनपदों में भी खूब प्रशंसा हो रही है। 

पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि जनसुनवाई आपके द्वार अभियान अधिकतर शिकायतों का निस्तारण थाना से ही हो जा रहा है इस अभियान का प्रचार प्रसार गांवों गलियों ,कस्बों चौराहों में पम्पलेट चिपकवाकर व अधिक से अधिक लोगों को पम्पलेट बांटकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।जन सनुवाई आपके द्वार में पीड़ित या शिकायत करता सीधे मुझसे संपर्क कर अपनी समस्याएं रख सकता है।

यह भी पढ़ें -  चित्रकूट : तीन-चार महीने रहेगी त्योहारों की धूम, न होने पाए कोई चूक

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 2