21 जिलों के ढाई सौ बजरंगियों को शौर्य प्रशिक्षण में दी जा रही है शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग

जनपद बांदा में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल का 7 दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर में..

21 जिलों के ढाई सौ बजरंगियों को शौर्य प्रशिक्षण में दी जा रही है शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग

जनपद बांदा में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल का 7 दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर में चल रहा है। जिसमें बजरंग दल कानपुर प्रांत के सभी 21 जिलों के लगभग 250 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

इसका  शुभारंभ 29 मई को हुआ। उद्घाटन सत्र के प्रथम दिवस में बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक नीरज दनोरिया ने अपने बौद्धिक उदबोधन में सभी युवको को हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक किया तथा द्वितीय दिवस विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री विनायक राव ने सभी को बौद्धिक तथा शारीरिक रूप से सबल बनने का आह्वान किया। आज तृतीय दिवस मंगलवार के प्रथम बौद्धिक सत्र में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सह मंत्री अम्बरीष जी ने सभी युवको को वर्तमान के परिपेक्ष्य का चिंतन रखते हुए हिंदुत्व और राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव रखने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें - ऋषभ ने पिता के सपनों को पूरा किया, अफसोस कोविड ने छीना पिता का साया

इनके अलावा यहां सभी बजरंगियों को निरंतर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम जी, प्रान्त सेवा प्रमुख नरेन्द्र जी भाई साहब,प्रान्त गोरक्षा प्रमुख गंगानारायण,प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेंन्द्र जी ,प्रान्त संयोजक बजरंग दल अजीत राज ,प्रान्त सह संयोजक आशीष गुप्ता, प्रान्त सह संयोजक अवघेश जी,प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी ,प्रान्त गौरक्षा प्रमुख यशवंत जी द्वारा महत्वपूर्ण बौद्धिक तथा शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रान्त संयोजक अजीत राज ने बताया कि 28 मई से 5 जून तक चलने वाले इस बजरंग दल के प्रान्तीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल कानपुर प्रान्त के सभी 21 जिलो के लगभग 250 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस दौरान सभी को बौद्धिक के साथ साथ शारिरिक प्रशिक्षण तलवार चलाना,रस्से में चलना,आग के गोले में कूदना,निशानेबाजी,पुतला दहन आदि प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा 3 जून को सभी जिलो से आये बजरंगियों का शौर्य संचलन नगर में निकला जायेगा एवं 4 जून को सरस्वती विद्या मन्दिर में सायः शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें - ग्वालियर से प्रयागराज समर स्पेशल ट्रेन बुंदेलखंड के महोबा, बाँदा, चित्रकूट से होकर गुजरेगी

यह भी पढ़ें - अगले महीने जून तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का तोहफा, 95 प्रतिशत काम पूरा

What's Your Reaction?

like
3
dislike
2
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2