पिछड़ा वर्ग छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति संशोधित किये जाने हेतु की गयी समय-सारणी निर्धारित

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बांदा अभिषेक चौधरी ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति...

Jul 13, 2024 - 10:24
Jul 13, 2024 - 10:27
 0  4
पिछड़ा वर्ग छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति संशोधित किये जाने हेतु की गयी समय-सारणी निर्धारित

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बांदा अभिषेक चौधरी ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य / प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वत्तीय वर्ष 2023-24 में एफिलयेटिंग एजेंसी यथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन अर्थात बी.टी.सी.) पाठ्यक्रम व स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा पैरामडिकल पाठयक्रमो का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित करने तथा पी.एफ.एम.एस. से सम्बन्धित प्रकरण यथा ट्रान्जेक्शन फेल आदि के कारण अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति संशोधित किये जाने हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है।

दशमोत्तर छात्रवृत्तिः छात्र छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.up.gov.in पर किये गये आनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किये जाने हेतु दिनांक 15 जुलाई, 2024 से 24 जुलाई, 2024 तक किया जाना है, एवं छात्रो द्वारा ठीक किये गये आवेदन पत्रों की हार्डकापी शिक्षण संस्थान में जमा करना एवं शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखो का मिलानकर संस्था द्वारा पात्र छात्रों के आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित दिनांक 16 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक किया जाना है।

समस्त प्राचार्य / प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना अग्रिम कार्यवाही कर ली जाये। सभी छात्र/छात्राओं को उपरोक्त सूचना से अवगत कराया जाये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0