बांदा में तीन नए संक्रमित मरीज मिले मण्डल में संख्या 213 पहुंची
जनपद बांदा में आज तीन और कोरोना पाए गए हैं यह तीनों मरीज नरैनी क्षेत्र के गंगापुर के रहने वाले हैं। इनमें से दो युवक पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए हैं। वही आज महोबा मे 5 और हमीरपुर के 8 नए संक्रमित मरीज मिलने से चित्रकूट मंडल के तीनों जनपदों में आज संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 16 हो गई है और पूरे मंडल में संक्रमित मरीजों की संख्या 213 तक पहुंच गई है। यह जानकारी बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव द्वारा दी गई। उनके मुताबिक बांदा में संक्रमित पाए गए प्रवासी मजदूरों में एक 14 वर्षीय किशोर है जबकि 2 मरीजों की उम्र क्रमशः 22 और 23 वर्ष है।इनमें जो किशोर संक्रमित है । वह सूरत से यात्रा करके वापस आया है जबकि दो लोग दिल्ली से लौट कर आए प्रवासी मजदूर के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए हैं। पूर्व में संक्रमित पाया गया व्यक्ति भी इसी गांव का बताया जाता है।
प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने बताया कि आज चित्रकूट मंडल से 16 नए मरीज आए हैं जबकि 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।इन्हें मिलाकर अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 111 हो गई है।जिन्हें स्वस्थ होने के बाद घर जाने दिया गया है।