ये हैं विद्यावती स्कूल के छात्र ध्रुव, मुख्यमंत्री योगी भी कर चुके हैं सम्मानित
विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँदा में 12वीं के छात्र ध्रुव सेठ (पुत्र अमित सेठ भोलू ने दिल्ली में...
विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बाँदा में 12वीं के छात्र ध्रुव सेठ (पुत्र अमित सेठ ‘भोलू’) ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम ‘खेलो इण्डिया’ के अन्तर्गत निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। छात्र ध्रुव सेठ को ‘कालिंजर महोत्सव-2023’ में उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़े- बांदा : कपड़े की फेरी लगाते हैं पिता, बेटी ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में छठवां स्थान किया हासिल
कक्षा 9वीं के छात्र यथार्थ मिश्रा (पुत्र राम प्रकाश मिश्रा) ने ‘अन्तर विद्यालय प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता’ में चौथा स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरान्वित किया। वहीं 10वीं की छात्रा अनुष्का गुप्ता (पुत्री अवधेश गुप्ता) व 12वीं के छात्र यश मोहन (पुत्र मोहन साहू) ने भी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रशस्ति-पत्र प्राप्त किये।
यह भी पढ़े- निकाय चुनाव बांदाः कौन कहां से प्रत्याशी जानिये एक नजर में
प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या डॉ. संगीता लमगोड़ा एवं केसीएनआईटी ग्रुप के स्टूडेंट वेलफेयर मैनेजर द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता के मूलमंत्र को अपने सहपाठियों के साथ साझा करते हुए कहा कि सफलता का एक मात्र मूलमंत्र ‘सतत अभ्यास’ है।
यह भी पढ़े- बांदाः 15 लाख में बिक गया चेयरमैन पद का टिकट, आहत बीजेपी पदाधिकारी ने कराया मुंडन