चुनाव संबंधी कार्यों में न हो लापरवाही : डीएम

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत वीडियो निगरानी (वीएसटी एंड वीवीटीएस) लेखा (एटीएस)...

चुनाव संबंधी कार्यों में न हो लापरवाही : डीएम

चित्रकूट। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत वीडियो निगरानी (वीएसटी एंड वीवीटीएस) लेखा (एटीएस) टीमों, सहायक व्यय प्रेक्षक की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

यह भी पढ़े : प्रभु श्रीराम के जीवन चित्रण पर हुई कार्यशाला

बैठक में व्वय अनुवीक्षण तंत्र की संरचना में व्वय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, शिकायत अन्वीक्षण नियंत्रण कक्ष, कॉल सेंटर, मीडिया प्रमाण और अनुवीक्षण समिति, उड़नदस्ते, स्थैतिक निगरानी टीम, व्वय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ सील आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जो कार्य दिया गया है तत्पर होकर करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि स्टेटिक टीम का चेक पोस्ट भी बनाया जाएगा। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि ऑब्जर्वर जब आएंगे उनको भी लेखा दिखाया जाएगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अन्वेषण तंत्र रमेश सिंह ने निर्वाचन आयोग से जारी दिशा निर्देशों को प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े : महासम्मेलन पर पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, सहायक कोषाधिकारी अवधेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में लंबी कतार, लगातार 44 घंटे होंगे दर्शन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0