ग्राम पंचायत कार्यालय में भरा था भूसा, कमिश्नर ने खाली करवाया

जनपद के ग्राम पछौहा में ग्राम पंचायत कार्यालय में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। गृहस्थी के सामान के अलावा भूसा भी भरा हुआ था..

Jul 30, 2021 - 06:43
Jul 30, 2021 - 06:51
 0  1
ग्राम पंचायत कार्यालय में भरा था भूसा, कमिश्नर ने खाली करवाया
ग्राम पंचायत कार्यालय में भरा भूसा..

जनपद के ग्राम पछौहा में ग्राम पंचायत कार्यालय में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। गृहस्थी के सामान के अलावा भूसा भी भरा हुआ था। कमिश्नर में शिकायत मिलने पर अवैध कब्जा हटवा कर कार्यालय खाली करा लिया।

ग्राम पंचायत कार्यालय में भरा भूसा..

यह भी पढ़ें - भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, दर्जनों मकान गिरे, घरों में घुसा पानी

उस बारे में जानकारी देते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत पछौहा के पंचायत भवन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस पर मैंने खंड विकास अधिकारी प्रभात को निर्देशित किया कि हर हालत में कार्यालय को खाली कराया जाये।

ग्राम पंचायत कार्यालय में भरा भूसा..

 तब एसडीएम व खंड विकास अधिकारी ने पुलिस की मदद से ग्राम पंचायत कार्यालय से अवैध कब्जा हटवा कर कार्यालय को खाली करा लिया है। उन्होंने जनपद के सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस तरह का कहीं और भी कब्जा हो तो उसे तत्काल हटा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें -  अफसरों की अभद्रता से आहत समाज सेविका ने दी आत्महत्या की धमकी

ग्राम पंचायत कार्यालय में भरा भूसा..

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0