चित्रकूट में बरामद शव कौशांबी में तैनात चकबंदी लेखपाल किरण रुपौलिया का निकला, जाने क्या है राजापुर से रिश्ता

चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में मिली महिला के शव की शिनाख्त कौशांबी के चायल तहसील में तैनात ...

Jan 10, 2023 - 02:18
Jan 10, 2023 - 02:32
 0  8
चित्रकूट में बरामद शव कौशांबी में तैनात चकबंदी लेखपाल किरण रुपौलिया का निकला, जाने क्या है राजापुर से रिश्ता


चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में मिली महिला के शव की शिनाख्त कौशांबी के चायल तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल किरण रुपौलिया के रूप में की गई है। किरण रुपौलिया इन दिनों तहसील क्षेत्र के पुरखास गांव तैनात थीं।

यह भी पढ़ें  भैसों से लदा कन्टेनर अनियंत्रित होकर मस्जिद में घुसा, चालक की मौत

शनिवार को वह घर से ड्यूटी पर तो आईं, लेकिन लौटकर वह घर नहीं पहुंची। परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे। परिजनों की तहरीर पर पिपरी पुलिस ने रविवार को मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। इसी बीच पिपरी पुलिस को राजापुर पुलिस ने संपर्क कर महिला की तस्वीर भेजी। इसके आधार पर परिजनों ने सोमवार को शव की शिनाख्त किरण रुपौलिया के रूप में की।

यह भी पढ़ें - अज्ञात महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्यारों ने इस वजह से कुचल दिया सिर

 

जानकारी के मुताबिक जनपद प्रयागराज थाना धूमनगंज के बुद्धबिहार आवास कालनीपुरम, देवघाट झलवा के रहने वाले सौरजीत द्विवेदी और दीपांशी द्विवेदी ने सोमवार के महिला की पहचान अपनी 50 वर्षीय मां किरन रुपौलिहा के रूप में की है। उन्होंने बताया कि मां शनिवार को रोज की तरह तैयार हो कर ऑफिस गई थी। फिर लौट कर नहीं आई। उन्होंने परिचितों व रिश्तेदारी में फोन कर संपर्क किया और आफिस भी गए लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद रविवार को उनके तैनाती स्थल जनपद कौशांबी के थाना पिपरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

यह भी पढ़ें -  यूपी के इन जिलों में घने कोहरे ओर शीतलहर के साथ ही कोल्ड डे की चेतावनी 

सौरजीत के साथ आए उनके मामा सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि किरन के पति कृष्ण कुमार रुपौलिहा मूलरुप से जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर के मझगवां के रहने वाले थे। वह प्रयागराज में चकबंदी विभाग में नौकरी करते थे तो वहीं बस गए थे। वर्ष 2012 में बहनोई की मौत के बाद किरन को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी। किरन ने अपने ससुराल में दुकान और मकान किराए पर उठा रखा था। बताते हैं कि वह किराया लेने स्वयं आती थी। वैसे बेटे ने बताया कि मां जब राजापुर आती थी तो बताकर ही आती थी उसको साथ में लेकर आती थी। यह भी जानकारी सामने आई है कि किरन सिर्फ नौकरी नहीं करती थी वह व्यवसाय के रूप में टेंपो व ट्रैक्टर भी चलवाती थी। 

यह भी पढ़ें -  रोडवेज बस चालक ने जानबूझकर यात्री पर बस चढ़ाई, ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की लापरवाही आई सामने

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0