यहां के डीएम ने होली पर कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन के निर्देश दे दिए हैं

कोतवाली कर्वी परिसर में जिला शान्ति समिति की बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि..

यहां के डीएम ने होली पर कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन के निर्देश दे दिए हैं
फाइल फोटो

कोतवाली कर्वी परिसर में जिला शान्ति समिति की बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि होली पर्व सौहार्द का प्रतीक है। मिल-जुलकर होली पर्व व शबेबारात सभी लोग मनायें। 

गुरुवार को डीएम-एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली पर्व में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में विशेष ध्यान दें। चिन्हित स्थानों पर पुलिस तैनात कर मिलावटी खाद्य पदार्थों व शराब दुकानों पर पैनी नजर रखें। विद्युत-पानी आपूर्ति सुनिश्चित करें। कोरोना तेजी से बढ रहा है।

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को बांदा जेल भेजने के दिए आदेश

होली समेत अन्य पर्वों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मास्क अवश्य लगायें। किसी परिवार में कष्ट या दुख हो तो सभी लोग विशेष ध्यान दें। केमिकल के रंगों का प्रयोग न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि, कोरोना में एहतियात बरतें। 60 वर्ष के लोग व 45 से 60 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन करायें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली व शबेबारात में कोई द्वेष भावना न रखें। जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रुम के नम्बरों पर कोई समस्या होने पर फोन करें। इस मौके पर एडीएम जीपी सिंह, एसडीएम रामप्रकाश, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पाण्डेय, सीएमओ डाॅ विनोद कुमार, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, व्यापारी नेता ओम केशरवानी समेत विभिन्न समुदाय व शान्ति कमेटी के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - रश्मि देसाई का एक और ग्लैमरस फोटोशूट आया सामने, नए Photoshoot ने उड़ाए सबके होश

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1