69वीं क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का बांदा में भव्य समापन

भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, बांदा में आयोजित 69वीं क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन 14 अक्टूबर 2025...

Oct 15, 2025 - 17:33
Oct 15, 2025 - 17:42
 0  11
69वीं क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का बांदा में भव्य समापन

आर्य कन्या इंटर कॉलेज बनी क्षेत्रीय रैली की चैंपियन, आश्रम पद्धति विद्यालय बालक वर्ग में विजेता

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, बांदा में आयोजित 69वीं क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन 14 अक्टूबर 2025 को उत्साह, अनुशासन और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चला, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समापन अवसर पर आयोजित स्पोर्ट्स रैली का शुभ समापन उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विनोद केशमानी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करता है।

कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय रैली चैंपियन शील्ड अपने नाम की। वहीं बालक वर्ग में आश्रम पद्धति विद्यालय एथलीट टीम विजेता रही।

इस अवसर पर एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक जीतेंद्र द्विवेदी ने विजेता छात्र-छात्राओं, व्यायाम शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और प्रशिक्षकों को मेडल, शील्ड और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

कॉलेज के संरक्षक रामलखन कुशवाहा (सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक) ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकगण, विशेष रूप से कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह और व्यायाम शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन समारोह का आयोजन 11 अक्टूबर को किया गया था, जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी सदर बांदा नमन मेहता, कॉलेज अध्यक्ष शिवशरण कुशवाहा, प्रबंधक एड. अंकित कुशवाहा, जीआईसी प्रधानाचार्य धर्मराज, एवं जीजीआईसी प्रिंसिपल श्रीमती निमिषा रंजन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मशाल प्रज्वलित कर खेल भावना की शपथ दिलाते हुए किया था।

समापन समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में श्रीमती संध्या कुशवाहा (डायरेक्टर), सुरेश कुमार चौधरी (जिला क्रीड़ा सचिव, बांदा), प्रधानाचार्य रामकेश कुशवाहा (तथागत ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज), प्रधानाचार्य सुनील कुमार (हनुमान बाहुक इंटर कॉलेज, कुल्कुम्हारी), प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गुप्ता (आर्य कन्या इंटर कॉलेज), पत्रकार सुनील सक्सेना, रमेश चंद्र (मंडल सचिव), तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शाहिद वली, रामदेव, रवींद्र, अशोक, श्रीमती पुष्पा, स्मृति द्विवेदी, शालिहा परवीन, श्रीमती लक्ष्मी देवी, महेश कुमार, रावेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुमार और कॉलेज शारीरिक शिक्षक ललित कुमार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बांदा क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और सामूहिक एकता के मूल्यों को भी नई ऊर्जा प्रदान की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0