राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में तकनीकी उत्सव 'अवतार' का सफल समापन

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में आयोजित दो दिवसीय तकनीकी उत्सव 'अवतार' का शुक्रवार को भव्य समापन...

Apr 26, 2025 - 17:47
Apr 26, 2025 - 17:49
 0  45
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में तकनीकी उत्सव 'अवतार' का सफल समापन

छात्रों ने पोस्टर डिजाइन, कोडिंग, रूबिक क्यूब और अन्य प्रतियोगिताओं में दिखाया कौशल

बांदा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में आयोजित दो दिवसीय तकनीकी उत्सव 'अवतार' का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। उत्सव के दूसरे दिन छात्रों ने पोस्टर डिजाइन, कोडिंग, रूबिक क्यूब, टावर ऑफ हनोई एवं एग ड्रॉप जैसी रोचक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा के साथ-साथ टीमवर्क और समस्या समाधान कौशल का आकलन करना था।

छात्रों को सीमित समय में कार्य को संपादित कर प्रस्तुत करना था, जिससे उनकी शीघ्रता, सटीकता और नवाचार क्षमता का परीक्षण किया गया।

प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की अहम भूमिका

प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन में डॉ. सुरेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, अंकुश राजपूत, आसिफ खान, डॉ. ज्ञान सिंह, इंद्र कुमार, कैलाश मिश्रा, शैलेश पांडे और हर्ष खरे ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

छात्र कॉर्डिनेटरों का सराहनीय योगदान

छात्र कॉर्डिनेटर के रूप में निहाल, वैभव, ज्योति, स्नेहा, निर्जला, आदित्य, प्रज्वल, प्रीतम, दिलीप, अकरम, राहुल, सुनील, कृष्णा, अलका समेत कई अन्य छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

समापन सत्र में किया गया सम्मानित

समापन सत्र के दौरान डॉ. सिद्धार्थ अरज़रिया एवं दीप सिंह ठाकुर ने सभी छात्र कॉर्डिनेटरों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. एस.पी. शुक्ला ने 'अवतार' के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

संस्थान के कुल सचिव डॉ. आशुतोष तिवारी, डॉ. शैलेंद्र बादल एवं अन्य संकाय सदस्यों ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

'अवतार' के इस तकनीकी उत्सव ने छात्रों में नवाचार, तकनीकी दक्षता और नेतृत्व कौशल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0