स्पेशल ट्रेन : मानिकपुर से होकर गुजरेगी, मुंबई बनारस के बीच चलेगी

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01053/01054...

Apr 11, 2023 - 04:11
Apr 11, 2023 - 05:54
 0  4
स्पेशल ट्रेन : मानिकपुर से होकर गुजरेगी, मुंबई बनारस के बीच चलेगी

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 06-06 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। यह ट्रेन  मानिकपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़े-कलयुग का श्रवण कुमार, इस अंदाज से करवा रहा है मां को तीर्थ यात्रा

गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 01, 08, 15, 22, 29 मई एवं 05 जून 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को इटारसी 00.20 बजे, पिपरिया 01.40 बजे, जबलपुर 04.30 बजे, कटनी 07.00 बजे, मैहर 07.42 बजे, सतना 08.25 बजे और मंगलवार को 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।

यह भी पढ़े- 300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा राठ-गरौठा मार्ग, कानपुर व झांसी आवागमन होगा आसान

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 02, 09, 16, 23, 30 मई एवं 06 जून 2023 को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को सतना 03.00 बजे, मैहर 03.30 बजे, कटनी 04.25 बजे, जबलपुर 06.00 बजे, पिपरिया 08.18 बजे, इटारसी 10.10 बजे और बुधवार को 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 एल.एच.बी. कोच रहेंगे।

यह भी पढ़े- आठ निकाय अध्यक्ष व 133 सदस्यों के लिए ढाई लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0