टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सेजल साहू व गोविंद ने बाजी मारी

बांदा, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा मे खेल ईकाई द्वारा दो दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन वानिकी महाविद्यालय...

टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सेजल साहू व गोविंद ने बाजी मारी
फाइल फोटो

बांदा, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा मे खेल ईकाई द्वारा दो दिवसीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन वानिकी महाविद्यालय के इन्डोर हाल मे किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला व पुरुष एकल वर्ग की क्वालिफाइग राउंड में प्रतिभागियो ने टेबल टेनिस में अपने खेल अद्भुत प्रदर्षन किया।

दूसरे दिन दोनों वर्गाे की फाइनल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग कें गोविंद एस. आर. ने विपुल आनन्द को हरा कर मैच अपने नाम किया। महिला वर्ग में वानिकी महाविद्यालय की सेजल साहू और कृषि महाविद्यालय की अन्जली वर्मा के बीच कांटे कि टक्कर रही जिसमे सेजल साहू ने मैच अपने नाम करने में सफल रही। 

यह भी पढ़ें - हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत कोचों कीं मरम्मत झांसी के इस कारखाना में होगी

प्रतिभागियों ने टेबल टेनिस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। निर्णायक मंडल ने नॉक आउट सिस्टम व प्रत्येक मैच में खिलाडियो द्वारा प्राप्त मैच के अंको के आधार पर परिणाम घोषित किया तथा विजेताओं की घोषणा की। प्रतियोगिता मंे विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय के छात्र ने बाजी मारी। महिला वर्ग में वानिकी व कृषि महाविद्यालय का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में गोविंद एस. आर. उद्यान महाविद्यालय अव्वल रहे। जबकि विपुल आनन्द दूसरे और वीरेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में सेजल साहू ने बाजी मारी। अन्जली वर्मा दूसरे तथा कु. पीहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

यह भी पढ़ें -हिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता से समाज को एक नई दिशा दी : योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम के समापन में डॉ. एस. वी. द्विवेदी, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय, ने खिलाडियो के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रतिभागियो के उच्च स्तर प्रशिक्षण को बढाने व उनके तकनीक के स्तर को सुधारने पर अपनी बात कही। डॉ. वी. के. सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण, ने छात्रो को खेलो में बढ-चढ कर प्रतिभाग करने व खेलो में अनुषासन  के लिए प्रोत्साहित किया।

 इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. विषाल चुग, डॉ. अभिषेक कालिया, डॉ. एच. एस. नेगी, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. सौरभ, आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता मे प्रो. जी. एस. पवार, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, प्रो. संजीव कुमार, अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय, डॉ. अमित सिंह, खेल सचिव, कृषि महाविद्यालय, डॉ. यश गौतम, व अन्य अधिकारीगण तथा छात्र व छात्राएं भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0