निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी देख, कमिश्नर ने अफसर को लगाई फटकार

बुन्देलखण्ड विकास निधि (जिलांश) वर्ष-2022-23 के अन्तर्गत परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर.पी.सिंह...

निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी देख, कमिश्नर ने अफसर को लगाई फटकार

बुन्देलखण्ड विकास निधि (जिलांश) वर्ष-2022-23 के अन्तर्गत परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर.पी.सिंह ने निर्माण कार्य अधूरे पाये जाने पर अधिकारियो को फटकार लगाई और समय से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये।

जनपद बांदा की समीक्षा के दौरान यूपी स्टेट कान्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पाेरेशन लि. खांईपर के द्वारा कार्यों की संख्या 55 है जिसमें अभी तक एक भी कार्य पूर्ण नही हैं। जिसमें आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित फर्म को निर्देश दिये हैं कि अधूरे कार्यो को 15 सितम्बर तक कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। यूपी प्रोजक्ट कार्पाेरेशन लि. यूनिट 13 बांदा की समीक्षा के दौरान स्वीकृत कार्य 98 पाये गए जिसमें 6 कार्य निविदा प्रक्रिया में हैं व 9 कार्य पूर्ण तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता उप्र राज्य निर्माण श्रम विकास सहकारी संघ लि. (यू.पी. सी.एल.डी.एफ.) के स्वीकृत 30 कार्यों में से अभी कोई भी कार्य पूर्ण नही पाया गया। खण्ड कार्यालय उ.प्र. जलनिगम नगरीय झांसी स्वीकृत के कार्यों की संख्या 7 है, इनकी प्रगति शून्य मिली, इन्हें कार्य टाइमलाइन के अनुसुार पूर्ण को कहा गया। साथ ही इसकी सत्यापन सूची तलब की। 

यह भी पढ़ें- डाक्टर लक्ष्मी से कैप्टन लक्ष्मी बन गईं, इस महिला ने वसूलों से कभी नहीं किया समझौता

उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि आगामी माह में मण्डल व जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करके स्थलीय भौतिक सत्यापन कराया जायेगा। साथ ही जितने भी कार्य कराये जायेंगे, कार्य प्रारम्भ के पूर्व एवं कार्य समाप्ति के बाद की अक्षांस एवं देशान्तर सहित फोटोग्राफ्स भी संरक्षित किये जायें तथा हैण्डपम्प के बगल में सोकपिट अवश्य बनाया जाए, जिससे जल संचयन होगा। इसी तरह खण्ड कार्यालय नगरीय चित्रकूट में स्वीकृत कार्यों की संख्या 5 में सभी कार्य पूर्ण हो पाये गए। प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माणा विभाग बांदा के एक स्वीकृत कार्य प्रगति पर है।
जनपद चित्रकूट की कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा करते हुए यू.पी.पी.सी.एल. यूनिट 13 बांदा की समीक्षा के दौरान 79 कार्य स्वीकृत मिले जिसमें 12 कार्य पूर्ण कर लिए गए, 56 कार्य प्रगति पर है, 11 कार्यों की निविदा की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार सी.एण्ड डी.एस. (विद्युत यान्त्रिक) उ.प्र. जलनिगम वाराणसी के द्वारा स्वीकृृत कार्यों की संख्या 52 मिली जिनकी प्रगति शून्य है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिये कि कार्यों में तेजी लायी जाए और हर हाल में माह अगस्त तक कार्य पूर्ण किये जायें। 

यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के संविदा कर्मी की करंट से मौत


जनपद महोबा की कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा के दौरान यू.पी.पी.सी.एल. यूनिट 10 कानपुर, के स्वीकृत कार्यों की संख्या 107 इनकी भी जिसमें प्रगति शून्य है। उ.प्र. लघु उद्योग निगम लि. निर्माण खण्ड 4 कानपुर के स्वीकृत कार्यों की संख्या 35 है जिसमें पूर्ण कार्यों की संख्या 15 मिली शेष कार्य माह अगस्त में पूर्ण करने के निर्देश दिये। विकास खण्ड पनवाडी के स्वीकृत कार्यों की संख्या 12 है जिसमें प्रगति शून्य पायी गई, कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
जनपद हमीरपुर की कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हमीरपुर के स्वीकृत कार्यों की संख्या 69 के सापेक्ष 16 पूर्ण कर लिए गए हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमलेन्द्र राय, चारों जनपद के जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंमोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं शालिनी यादव भाजपा में होंगी शामिल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0