सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन-14 का हुआ शानदार समापन

सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा...

Jun 7, 2024 - 10:30
Jun 7, 2024 - 10:37
 0  2
सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन-14 का हुआ शानदार समापन

चित्रकूट। सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा आयोजित सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-14 का महामुकाबले के साथ समापन  हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सदगुरु ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों की कुल 15 टीमों ने इस लीग में प्रतिभागिता की। 

यह भी पढ़े : 'एक पेड़ अपने नाम का' अभियान की शुरुआत

सद्गुरु प्रीमियर लीग सीजन 14 के फाइनल मैच के आयोजन में  मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा प्रकाश डी शाह और उनकी धर्म पत्नी सोना शाह ने पधारकर मैच का शुभारंभ कराया एवं खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही ट्रस्टी डॉ. बी.के.जैन, शिक्षा समिति अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन, ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन  एवं समस्त प्राचार्यों ने पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन कर फाइनल का शुभारम्भ किया। 

यह भी पढ़े : "विश्व पर्यावरण दिवस" पर पीपल मैन डॉ.सिंह ने 500 से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

इस सीजन में टीम एस.आई.सी.एस.सुपर किंग ने  35 रनों से जे.के.सी. स्टार इलेवन को फाइनल में हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम का समापन पुरुस्कार वितरण के साथ किया गया। जिसमे विजेता टीम और पूरे क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।समारोह में डॉ.बी.के.जैन, उषा जैन, डॉ.बी.के. अग्रवाल, डॉ पूनम आडवानी, डॉ दीपक शर्मा, अनुभा अग्रवाल, प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, दीपक वानी, फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा, रोशन सेन, विनोद पाण्डेय, राजकुमार के साथ सदगुरु शिक्षा समिति अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों के छात्र छात्राएं  एवं सदगुरू परिवार के समस्त सदस्य  सपरिवार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बाबू सिंह कुशवाहा का राजनीतिक कद बढ़ा, बने सांसद

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0