आधी रात सिर पर गमछा बांध थाने पहुंचे एसएसपी, परखी पुलिस की सक्रियता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने देर रात क्षेत्र भ्रमण किया। पुलिस की सक्रियता को परखा गया। भेष बदलकर वह थाना टहरौली पहुंचे..
झाँसी,
- टेस्ट रिपोर्ट में पास होने पर थाना प्रभारी समेत मुंशी व पीआरडी जवान को दिया पुरस्कार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने देर रात क्षेत्र भ्रमण किया। पुलिस की सक्रियता को परखा गया। भेष बदलकर वह थाना टहरौली पहुंचे और मोटर साईकिल लूट की सूचना देकर पुलिस की सक्रियता परखी। त्वरित कार्यवाही तथा पुलिस टीम को तत्परता से कार्य करने पर सराहना की गयी। उन्होंने थाने का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस की सक्रियता को परखने के लिए कोट उतार दिया और शर्ट, जीन्स पैंट व गमछा बांधकर रात करीब 12 बजे भेष बदल कर थाना टहरौली पहुंचे। वहां मौजूद मुंशी को बताया कि मैं जनपद दतिया मप्र के ग्राम वनगुआ का रहने वाला हूं।
यह भी पढ़ें - राजीव पारीछा द्वारा दी गई उपलब्धियों की पुस्तिका का हुआ विमोचन, साथ ही बोले अभी और काम करने है
मेरा नाम रामराज सिंह पुत्र सी.एल सिंह है। बताया कि अपनी मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला नंबर एमपी 31 यू 5678 द्वारा दतिया से गुरसराय जा रहा था। तभी करीब 10 बजे सेंदरी बॉर्डर के पास 03 बदमाशों ने तमंचा की वट मारकर मेरी मोटर साइकिल लूट ली। वहां मौजूद मुंशी द्वारा शालीनतापूर्वक बात को सुनते हुए सम्पूर्ण सूचना को नोट किया गया।
मुख्य आरक्षी संदीप कुमार द्वारा तत्काल सूचना प्रभारी निरीक्षक थाना टहरौली को दी गयी। साथ ही कन्ट्रोल को अवगत कराया गया। कन्ट्रोल रूम की सूचना पर आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग प्रारम्भ की जाने लगी। सम्पूर्ण घटना क्रम के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र लिखकर देने को कहा गया और पीड़ित रामराज सिंह पुत्र सी.एल. सिंह ग्राम वनगुआ जनपद दतिया मप्र बनकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।
यह भी पढ़ें - एमएलसी चुनाव : 37 मतदान केन्द्रों पर 3825 मतदाता करेंगे मतदान
इसी दौरान मुंशी द्वारा पीआरवी 0376 व 0378, चीता मोबाईल 4299 को सूचित किया गया। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक टहरौली मनोज कुमार वर्मा जो खाना खा रहे थे तत्काल आये और गमछा बंधे होने के कारण पहचान नहीं सके और कहा कि गाड़ी में बैठो कहां घटना हुयी-देखते हैं। जैसे ही एसएसपी द्वारा घटनाक्रम बताना शुरू किया गया तभी प्रभारी निरीक्षक ने आवाज से एसएसपी को पहचान लिया और अभिवादन किया।
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेट से कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया की यह टेस्ट रिपोर्ट थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस सक्रियता की सराहना करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना टहरौली मनोज कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार व पहरा पर मौजूद पीआरडी के जवान नरेश को 1100 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद एसएसपी द्वारा थाना टहरौली का निरीक्षण किया गया। कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने महत्वपूर्ण रजिस्टर व पत्रावलियों का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक थाना टहरौली को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें - ट्रेन इंजन में खड़े होकर यात्रा करते हुए लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट की सतर्कता की जांच
#SSPJhansi द्वारा चिरगाँव थाने का औचक निरीक्षण किया गया। लंबित विवेचनाओं,IGRS,भोजनालय,महिला हेल्पडेस्क,हवालात व परिसर की स्वच्छता आदि को चेक किया गया।
— Jhansi Police (@jhansipolice) February 23, 2022
अंतर्प्रांतीय बॉर्डर पर चेकिंग की गई।संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने व लोगों से मित्रवत व्यवहार करने जैसे निर्देश दिए गए। pic.twitter.com/pl6vfStA1U
#JhansiPoliceInNews #Jhansi #UPPolice #SSPJhansi #UPPInNews #JhansiPolice pic.twitter.com/gVigf47V3D
— Jhansi Police (@jhansipolice) February 24, 2022
हि.स