एसएसपी ने रिक्रूट आरक्षियों की इंडोर परीक्षा का किया निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों की चल रही इंडोर परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया..

एसएसपी ने रिक्रूट आरक्षियों की इंडोर परीक्षा का किया निरीक्षण

झांसी,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों की चल रही इंडोर परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इंडोर परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाएं देखी और परीक्षा सम्पन्न कराने में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों, फील्ड क्राफ्ट एवं उच्च कोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया है। आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन में कुल 205 रिक्रूट आरक्षी आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के 6 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षाएं सम्पन्न करायी जा रही है।

यह भी पढ़ें - झांसी रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जल्द मिलेगी लाउंज की सुविधा

यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी

यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1