झांसी रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जल्द मिलेगी लाउंज की सुविधा
झांसी स्टेशन पर प्राइवेट कंपनी को यात्री लाउंज चलाने का मौका दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के आदेश पर मंडल रेल अफसरों ने..

झांसी स्टेशन पर प्राइवेट कंपनी को यात्री लाउंज चलाने का मौका दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के आदेश पर मंडल रेल अफसरों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। रेल अफसरों के मुताबिक यह प्रोजेक्ट आरओएमटी मॉडल पर आधारित होगा।
इससे रेलवे को दो करोड़ की आय होने की उम्मीद है। रेलवे प्लेटफार्म पर उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय हैं लेकिन रेलवे बोर्ड ने लग्जरी सुविधाओं से युक्त यात्री लाउंज भी तैयार करने को कहा है। यह यात्री लाउंज प्लेटफार्म संख्या एक पर बनेगा। रेलवे इसके लिए 200 स्क्वायर फुट जमीन मुहैया कराएगा।
यह भी पढ़ें - झांसी : आज चार ट्रेने निरस्त, इन का रूट डायवर्ट किया गया
इसके अलावा उसकी ओर से कोई दूसरा निवेश नहीं होगा। निजी पार्टी ही इसे तैयार करने का पूरा खर्च उठाएगी। इस लाउंज के भीतर आरामदायक कुर्सियां लगेंगी। पांच डोरमेटरी बनाई जाएंगी। इसमें मनोरंजन के लिए टीवी भी लगाई जाएंगी। इस लाउंज का इस्तेमाल कोई भी रेल यात्री बीस रुपये प्रति घंटे की दर से चुकाकर कर सकेगा।
रेल अधिकारियों का कहना है यह पूरा मॉडल आरओएमटी पर आधारित होगा। इसके तहत निर्धारित समय सीमा खत्म होने के बाद निजी पार्टी को इसे रेलवे को सौंपना होगा। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पांच साल के लिए अनुबंध आधार पर यह दिया जाएगा। इससे पांच साल में करीब दो करोड़ रुपये आय होने की उम्मीद है। यह सुविधा जल्द ही रेल यात्रियों को मिलेगी।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी
यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी
What's Your Reaction?






