भजन संध्या में आयेंगी प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर
बांदा शहर में स्थित छोटी बाजार मोहल्ले के झंडा चौराहे में प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पंच दिवसीय...
बांदा शहर में स्थित छोटी बाजार मोहल्ले के झंडा चौराहे में प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं राष्ट्र कल्याण यज्ञ के दौरान बजरंग नायक समाज एवं ओमर समाज मंदिर समिति द्वारा संयुक्त रूप से भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमें 14 फरवरी को प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर बांदा आएंगी और अपने सुरों के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति रस में रंग देगी।
यह भी पढ़ें - बांदाः यहां तैयार हुआ मां पीतांबरा देवी का भव्य मंदिर, अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं राष्ट्र कल्याण यज्ञ की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है। आज देव स्नपन,सहस्त्रभिषेक, नगर परिक्रमा मंगल कलश यात्रा के बाद सांयकाल शैय्याधिवास कार्यक्रम संपन्न हुआ। 10 फरवरी को नेत्रोंन्मीलन न्यास, प्रतिष्ठा, राष्ट्र कल्याण महायज्ञ एवं पूर्णाहुति होगी। अगले दिन 11 फरवरी को महाप्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारा होगा।
यह भी पढ़ें - पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भतीजों समेत कई पर इस बजह से हुआ मुकदमा दर्ज
इस कार्यक्रम के अगले चरण में राष्ट्र कल्याण भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा अपने भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में महिलाओं को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें - बांदाः डी -10 गैंग शहर में रंगदारी वसूल रहा था,गैंगलीडर सहित इन दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा