ओरछा से अयोध्या तक रामराज्य संकल्प धर्मरथ यात्रा 18 से : हरिओम पाठक
विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में संत समाज द्वारा हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए श्रावण मास 18 से 20 जुलाई तक रामराजा सरकार ...
सिध्देश्वर सिद्धपीठ आश्रम पर पत्रकारों से वार्ता करते आचार्य हरिओम पाठक ने बताया कि 18 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में दोपहर एक बजे ओरछा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के मुख्य आतिथ्य और महामंत्री ओम प्रकाश के मंच संचालन में अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान होगा।
ओरछा धाम से सायं 4 बजे रथयात्रा को धर्म ध्वज दिखाकर रानी गणेश कुंवर जू के वंशज श्रीमंत मधुकर शाह जूदेव (नाती राजा) तथा मध्य प्रदेश के मंत्री प्रस्थान कराएंगे। यात्रा सिद्धेश्वर पीठ आएगी, जहां प्रथम रात्रि विश्राम झांसी महानगर में होगा। वहीं बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम, संतों के आशीर्वचन तथा भोजन प्रसादी होगी।
यह भी पढ़ें -अमरनाथ यात्रा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, बुन्देलखण्ड के किस स्टेशन पर होगा हाल्ट? जानें पूरी डिटेल
सांस्कृतिक मंच पर प्रमुख संत, धर्मगुरु, विशिष्ट अतिथि, केंद्रीय व प्रदेश के मंत्री सांसद, विधायक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा करेंगे। कार्यक्रम संयोजक सदर विधायक रवि शर्मा होंगे। मंच संचालन डा.जितेंद्र कुमार तिवारी करेंगे। प्रदेश के सभी 80 जनपदों से पधारे विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता, मंडल प्रभारी झांसी से नंबर प्राप्त कर, लाइन से वाहन खड़े करेंगे और रात्रि विश्राम होगा।
धर्माचार्य श्री पाठक ने बताया कि 19 जुलाई को प्रातः 9 बजे रथ पर विराजमान श्री रामराजा सरकार की आरती करके सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सिद्धेश्वर भक्त मंडल के सदस्य व सिद्धेश्वर महिला मंडल व्यापारी, किसान व रामभक्त पुष्प वर्षा करके यात्रा को झांसी से प्रस्थान कराएंगे। यात्रा उरई, कालपी होते हुए यशोदा कुँवर डिग्री कॉलेज पुखरायां पहुंचेगी एवं लखनऊ में यात्रा का स्वागत होगा। अयोध्या में हनुमान किला के समीप मंडपम में रात्रि विश्राम।
गुरुवार 20 जुलाई को प्रातः स्नान के बाद सभी यात्री शोभायात्रा के रूप में जन्म भूमि दर्शन को जाएंगे। जहां भगवान को पोशाकें,पर्दे तथा ओरछा की पवित्र सीता रसोई में बनाये गये बुंदेली व्यंजन एवं 56 भोग अर्पित करेंगे। पूजा आरती के बाद सभी लोग श्री हनुमान गढ़ी पर 56 भोग अर्पित करेंगे उसके बाद कनक भवन सरकार को 56 भोग लगेगा और सभी साथियों को छप्पन भोग वितरण तथा अल्पाहार होगा।
दोपहर 11 बजे हरिओम पाठक का स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महासंघ के उद्देश्य पर उदबोधन, संत समागम, प्रवचन, संतों का सम्मान, अतिथियों के भाषण व सम्मान होगा और सतों का भंडारा होगा। प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश सिंह यादव आभार व्यक्त करेंगे। उससे पूर्व सभी यात्रियों को अंग वस्त्र भेंट कर विदाई की जायेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान योगी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मचारी, वरिष्ठ समाजसेवी व सघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डा.संदीप सरावगी, मनीष नीखरा, अभिषेक भार्गव, अजय भार्गव, मयंक श्रीवास्तव, मण्डल प्रभारी बीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मोहित परिहार, महानगर अध्यक्ष आशीष सक्सेना, वीर बहादुर सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, पार्षद सुनील नैनवानी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें -हमीरपुरःयुवक को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार डाला