रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को हुए ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है...

Jun 17, 2024 - 02:49
Jun 17, 2024 - 02:52
 0  1
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

नई दिल्ली। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार को हुए ट्रेन हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रेल मंत्रालय के अनुसार आज एक कंटेनर ट्रेन सिग्नल पार कर गई और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। रेलमंत्री भी वॉर रूम में हैं।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश में देरी से आएगा मानसून, आज भोपाल-इंदौर और जबलपुर संभाग में बारिश की संभावना

बताया गया है कि मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की कम से कम दो बोगियां पटरी से उतर गईं। रेलमंत्री ने एक्स पर कहा है कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में 26 जून से मानसून देगा दस्तक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0