हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम, नवरात्र पर प्रसाद वितरण से गूँजा सौहार्द का संदेश
सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मशहूर बांदा जनपद में नवरात्र पर एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली...

बांदा। सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मशहूर बांदा जनपद में नवरात्र पर एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय नेता एवं समाजसेवी मुमताज अली द्वारा पिछले 36 वर्षों से नवरात्र की अष्टमी पर देवी भक्तों को हलुवा का प्रसाद बांटने की परंपरा इस वर्ष भी निभाई गई।
इस बार महेश्वरी देवी मंदिर में मुमताज अली की ओर से उनके भाई सफदर अली एडवोकेट ने देर शाम बड़ी संख्या में मौजूद देवी भक्तों को प्रसाद वितरित किया और सभी को शुभकामनाएँ दीं। सफदर अली ने बताया कि बांदा में हिंदू-मुस्लिम एकता की परंपरा सदियों पुरानी है और इस परंपरा को जीवित रखने के लिए मुमताज अली हर वर्ष यह आयोजन करते हैं।
हालाँकि, इस वर्ष पारिवारिक शोक के कारण मुमताज अली कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उनकी बहन शहजादी के निधन के चलते वे दस दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बावजूद इसके, उनकी पहल को उनके परिजनों और साथियों ने आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, महिला जिलाध्यक्ष सीमा खान, संकटा प्रसाद, संतोष द्विवेदी, अशरफ उल्ला पप्पू रम्पा, इरफान सभासद, सीमा बॉबी, कशिश, सलीम, अशरफ, कृष्ण दत्त पांडे, शादाब, शोएब सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हजारों की संख्या में उपस्थित देवी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर इस सौहार्दपूर्ण पहल की सराहना की।
What's Your Reaction?






