वाहन चेकिंग के दौरान बांदा में पुलिस को मिला 28 किलोग्राम विस्फोटक, तीन गिरफ्तार

जनपद बांदा में विधानसभा चुनाव के पहले चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है..

Jan 15, 2022 - 07:50
 0  6
वाहन चेकिंग के दौरान बांदा में पुलिस को मिला 28 किलोग्राम विस्फोटक, तीन गिरफ्तार

जनपद बांदा में विधानसभा चुनाव के पहले चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 28 किलोग्राम विस्फोटक व  फ्यूज सुतली बरामद किया है। इस सिलसिले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें से दो जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं। इस बारे में थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान ही एक मोटरसाइकिल में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उनके पास से 28 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ व 196  फ्यूज सुतली बरामद हुई। इस सिलसिले में हामिद हुसैन पुत्र वाजिद  हुसैन, जाकिर हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन निवासी जाफर गंज जनपद फतेहपुर और शहीद पुत्र हाजी रहमान निवासी टेलीफोन टावर मर्दन नाका कोतवाली नगर बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - लग्जरी कारों से बिहार जा रही आठ लाख की अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - बाँदा : कलेक्ट्रेट में महिला कर्मी के पति को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी, कानपुर रेफर

यह भी पढ़ें - झांसी : पुलिस ने 24 घंटे में 327 अपराधी पकड़े

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0