विद्युत विभाग के जेई पर पिस्टल तानने वाला प्रधान 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार
बांदा : सहायक के साथ गांव में चेकिंग करने गये विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर थाना बिसंडा क्षेत्र के ग्राम बिलगांव...
सहायक के साथ गांव में चेकिंग करने गये विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर थाना बिसंडा क्षेत्र के ग्राम बिलगांव के वर्तमान प्रधान द्वारा अपनी लाइसंसी पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। बिसंडा पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें - रैपिड रेल प्रोजेक्टः प्रायोरिटी सेक्शन में वायाडक्ट का निर्माण पूरा, अब ट्रायल रन की तैयारी
विद्युत उपकेन्द्र हथौड़ा के अवर अभियंता अल्ताफ हुसैन अपने सहायक संविदा कर्मी के साथ गुरूवार को ग्राम बिलगांव में चेकिंग करने गये थे। इसी दौरान ग्राम बिलगांव के वर्तमान ग्राम प्रधान अनिल यादव पुत्र चुनवाद द्वारा अवर अभियंता पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल तानते हुए उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई तथा मारपीट की गई ।
यह भी पढ़ें - किसान के बेटे की मेहनत रंग लाई सुनील सिंह का पीसीएस-2021 में हुआ चयन
इस संबंध में थाना बिसंडा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी । आज अभियुक्त को नहर की पुलिया खुरहण्ड मोड़ ग्राम बिलगांव से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है।