उप्र के लोग नये वर्ष का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाये : पुलिस महानिदेशक

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी नागरिकों को नव वर्ष की बधाई दी है...

उप्र के लोग नये वर्ष का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाये : पुलिस महानिदेशक

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी नागरिकों को नव वर्ष की बधाई दी है। उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि नये वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाये।

डीजीपी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई देते हुए युवाओं से विशेष अपील की है कि वे नये वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाये। शराब पीकर गाड़ी न चलाये। हेलमेट का इस्तेमाल और गति सीमा का पालन करें। छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यूपी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

उल्लेखनीय है कि नव वर्ष को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस निरीक्षण कर रही है। शहरों के चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चला रही है। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0