रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव इंफिनिक्स 2022 के प्रतिभागी पुरस्कृत हुए

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के वार्षिकोत्सव इंफिनिक्स 2022 का सोमवार को समापन हुआ। जिसमे खेल कूद,कला...

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव इंफिनिक्स 2022 के प्रतिभागी पुरस्कृत हुए

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के वार्षिकोत्सव इंफिनिक्स 2022 का सोमवार को समापन हुआ। जिसमे खेल कूद,कला,साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वालों को पुरस्कृत किया गया। 

यह भी पढ़ें - मुझे मेरी बीवी से बचाओ, चिमटा गर्म करके मारती है

पूरे दिन एकेडमिक भवन में मेडिक क्वीज,डिबेट,कुकिंग,मूवी क्वीज, पॉट पेंटिंग, टी शर्ट पेंटिंग, रंगोली मेकिंग, फैशन डिजाइनिंग, फेस पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद ऑडिटोरियम भवन में इंफिनिक्स का समापन हो गया। सबसे पहले फैकल्टी क्रिकेट मैच में विजई हुई टीम को प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी देकर उनका उत्शाहवर्धन किया।

Rani Durgavati Medical College

यह भी पढ़ें - बालू लदा ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर पलटा, सड़क किनारे 6 लोग दबे, एक बच्चे की मौत

फैकल्टी क्रिकेट मैच में डॉक्टर अनूप कुमार सिंह,डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर विनीत सिंह,डॉक्टर शैलेंद्र कुमार यादव,डॉक्टर वीरेंद्र यादव,डॉक्टर मुकेश बंसल,डॉक्टर सुशील सिंह,डॉक्टर सुशील पटेल,डॉक्टर अरविंद कुमार झा,डॉक्टर मनोज महोर,डॉक्टर प्रवीण सारावगी,डॉक्टर शामिल थे। फैकल्टी क्रिकेट मैच के मैन ऑफ द मैच डॉक्टर अनूप कुमार सिंह रहे।

यह भी पढ़ें - प्यार में धोखा खाए युवक ने खोल ली चाय की दुकान, नाम रखा बेवफा चायवाला

वही थ्रो बाल, खो खो,क्रिकेट महिला मैच में पैरा 18 का जलवा कायम रहा। खो खो ब्वॉयज में भी पैरा 18 ने बाजी मारी और जीत अपने सबसे सीनियर मोस्ट बैच 16 को समर्पित करते हुए कहा कि वो सीनियर्स आज हमारे बीच भले नहीं हैं पर इंफिनिक्स की नींव उन्हीं ने रखी थी और पूरा कॉलेज उनके बताए गए मार्ग पर यूंही चलता रहेगा। खेल कूद की विभिन्न प्रतियोगिता में विजई हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद कला,साहित्य,और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजई हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

साथ साथ इस बार के टाइटल स्पॉन्सर रहे बजरंगा डायग्नोस्टिक्स एवं बालाजी डायग्नोस्टिक तथा फूड स्पॉन्सर रहे बर्गर कंपनी, मिस्टर फ्रेश, बांदा पैरामेडिकल कॉलेज, कृष्णा ढाबा को भी ऑर्डिनेटर्स द्वारा सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मुकेश यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा।  उन्होे आयोजक बैच को बधाई दी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0