बाँदा : कड़ी सुरक्षा में हुई पीईटी परीक्षा, 840 में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
जनपद में मंगलवार को दो पालियों में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 अलग-अलग 9 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई..
जनपद में मंगलवार को दो पालियों में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021 अलग-अलग 9 परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार पीईटी परीक्षा आयोजित की गयी। सभी परीक्षार्थी समय के अनुसार अपने अपने केन्द्रों पर पहुंचे, जहां पर उनकी कड़ी तलाशी लेने के बाद केन्द्र मे प्रवेश दिया गया।
यह भी पढ़ें - महिलाओं को विधिक जानकारी होना अति आवश्यक है : महिला आयोग
परीक्षार्थियों ने अपना अनुक्रमांक देखकर अपनी डेक्स पर बैठते हुये शांति पूर्ण तरीके से पीईटी परीक्षा दी। पीईटी परीक्षा को शांति पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। जिसके कारण किसी भी केन्द्र पर किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो सकी। विद्यालयों मे शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराई गयी।
प्रथम पाली में कुल 4900 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष 4454 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 446 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।द्वितीय पाली में 4896 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 4502 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 394 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्रीमती माला श्रीवास्तव विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन, जिला अधिकारी बांदा, अपर जिलाधिकारी बांदा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा द्वारा जनपद के समस्त परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकल भी संपन्न हुई। इस आशय की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ने दी।
यह भी पढ़ें - राष्ट्रीय स्तर पर तीन चरणों में होगी श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता