अवैध बालू खनन पर एनजीटी सख्त, अधिकारियों व पट्टाधारक को तलब किया

बेतवा नदी में अवैध बालू खनन के मामले ने जोर पकड़ लिया है। एनजीटी ने मोठ के ग्राम मानिकपुरा में संचालित अवैध बालू...

Jul 5, 2024 - 01:15
Jul 5, 2024 - 01:18
 0  3
अवैध बालू खनन पर एनजीटी सख्त, अधिकारियों व पट्टाधारक को तलब किया

भंडारण के 30 दिन के फुटेज मांगे, 55 लाख का जुर्माना लगाया

झांसी। बेतवा नदी में अवैध बालू खनन के मामले ने जोर पकड़ लिया है। एनजीटी ने मोठ के ग्राम मानिकपुरा में संचालित अवैध बालू घाट की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बालू भंडारण के 30 दिनों का सीसीटीवी फुटेज पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, संबंधित अधिकारियों और पट्टाधारक को भी तलब किया गया है। पिछले छह माह में 55 लाख रुपये का लगाया गया जुर्माना बताता है कि अवैध खनन की स्थिति क्या रही होगी?

यह भी पढ़े : भव्य और दिव्य महाकुंभ के लिए संगमनगरी का होगा कायाकल्प

सामाजिक कार्यकर्ता मदन सेन ने एनजीटी में शिकायत दर्ज कराई थी कि मानिकपुरा बालू घाट पर बेतवा नदी की मुख्यधारा के बीच से रास्ता बनाकर अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग द्वारा बार-बार औचक निरीक्षण किए गए और अवैध खनन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन कार्यवाही अपर्याप्त होने के कारण खनन दोबारा शुरू हो गया। फर्जी तरीके से बालू का भंडारण भी किया गया।

यह भी पढ़े : प्रदेशभर में चलेगा एक पेड़ मां के नाम अभियान : योगी आदित्यनाथ

एनजीटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को माइनिंग क्षेत्र और बालू भंडारण का 30 दिनों का सीसीटीवी फुटेज सील बंद करके न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं। पिछले छह महीनों में अवैध खनन के लिए 55 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है।

यह भी पढ़े : हमीरपुर से हाथरस दरबार में गए 68 लोगों का जत्था सकुशल लौटा, घटना को बता रहे साजिश

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं और शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 06 महीनों में ही लगभग 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0