सद्गुरु सभागार विद्याधाम में मनाया गया मातृ दिवस

सदगुरू शिक्षा समिति के तत्वावधान में माँ की महिमा को  याद करने के लिए सद्गुरु सभागार विद्याधाम में...

May 16, 2024 - 00:59
May 16, 2024 - 01:02
 0  7
सद्गुरु सभागार विद्याधाम में मनाया गया मातृ दिवस

माँ का प्यार है शानदार रत्न : ऊषा जैन

चित्रकूट(संवाददाता)। सदगुरू शिक्षा समिति के तत्वावधान में माँ की महिमा को  याद करने के लिए सद्गुरु सभागार विद्याधाम में मातृ दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने अपनी माताओं के साथ प्रतिभाग किया। खेल और नृत्य के भी आयोजन हुए।

यह भी पढ़े : भाकियू ने किसान समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

कार्यक्रम के ’मुख्य अतिथि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक डॉ. बीके जैन ने कहा कि जीवन मे माँ के त्याग को समझना एवं उन्हें हमेशा अपने हृदय में संजोना है। विशिष्ट अतिथि सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष ऊषा जैन ने कहा कि माताओं का योगदान शब्दों से परे है। जिसे मांपा नहीं जा सकता। मां का प्यार एक शानदार रत्न है। जिसे संजोकर रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर ट्रस्टी ’डॉ. इलेश जैन’ ने अपनी माँ ऊषा जैन को प्यार भरा मार्मिक संदेश भेजा। कार्यक्रम में सद्गुरु पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राकेश तिवारी, विधाधाम उमा विद्यालय के प्राचार्य शंकर दयाल पांडेय, शिक्षा समिति के सचिव आरबी सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। संचालन सह प्राचार्या अंजली भटनागर ने किया।

यह भी पढ़े : महोबा : पत्नी व प्रेमी पर आत्महत्या के लिए युवक को उकसाने का मुकदमा दर्ज

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0