अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा की मासिक बैठक सम्पन्न, छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम को दी गई अंतिम रूपरेखा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) की अध्यक्षता में मासिक...

Mar 5, 2025 - 16:47
Mar 5, 2025 - 16:53
 0  3
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा की मासिक बैठक सम्पन्न, छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम को दी गई अंतिम रूपरेखा

बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन पंचवटी आश्रम कार्यालय (साहब तालाब के सामने) जेल रोड बांदा में किया गया। बैठक का शुभारंभ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा द्वारा छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। यह कार्यक्रम 23 मार्च 2026, रविवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस आयोजन में सभी क्षत्रिय बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर आमंत्रण देंगे, साथ ही फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, प्रिंट मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। समाज के सभी बंधुओं से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान करें।

समर्पण निधि अभियान जारी:

छात्रावास निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान जारी रहेगा। महासभा के कार्यकर्ता समाज के बंधुओं से सतत संपर्क बनाए रखेंगे और सहयोग के लिए प्रेरित करेंगे।

बैठक का संचालन एवं समापन:

बैठक का संचालन महासचिव शांति भूषण सिंह गौतम ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष राम सिंह कछवाह द्वारा किया गया। बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0