उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बांदा में राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में...

Feb 25, 2025 - 14:59
Feb 25, 2025 - 15:01
 0  2
उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बांदा में राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

बांदा। उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति से गुहार लगाई।

अधिवक्ताओं ने प्रमुख रूप से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के प्रावधान की मांग की, जिससे अधिवक्ता और उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने अधिवक्ता की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग रखी। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक (अमिडमेंट बिल) को तत्काल वापस लेने की भी मांग की।

इस प्रदर्शन में भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।

प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रशासन ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0